

रानी बाजार क्षेत्र में टैंट हाऊस में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के रानी बाजार इलाके में शनिवार शाम को एक टैंट हाऊस में आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार रानी बाजार पंाच नम्बर रोड़ पर एक टैंट हाऊस के बाड़े में आग लग गयी। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से टैंट हाऊस का काफी सामान जल गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगने से नुकसान के बारे में पता नहीं चल पाया है। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। किन्तु ऐसा बताया जा रहा है कि किसी चिगारी के कारण आग लग गई और इसमें रखा टैंट का सामान जलकर राख हो गया।