फिल्मी गीतों के कार्यक्रम में गूंजे सदाबहार फिल्मी नगमे।  

Spread the love

फिल्मी गीतों के कार्यक्रम में गूंजे सदाबहार फिल्मी नगमे

बीकानेर। रविवार की संध्या को स्थानीय नरेंद्र सिंह ऑडोटोरियम में बॉस विक्की सैनी म्यूजिकल ग्रुप की ओर से नये पुराने सदाबहार फिल्मी गीतों का  कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम आयोजक श्रीमती विक्की बॉस सैनी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि नेमीचंद गहलोत थे। और कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल एवं कवि शिव दाधीच ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में भरत प्रकाश श्रीमाली,  ऐडवोकेट भवानी सिंह तंवर,  सुनील शादी, कैलाश खरखोदिया सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में हेमंत पुरोहित, राम व्यास,  संजय गोस्वामी, प्रकाश करनाणी, अशोक तंवर, रवि भल्ला, संजय मोदी, डॉ सुरेन्द्र नाथ, रामकिशोर यादव ,पवन चढ्ढा, कुमार महेश, नवल दैय्या, अशोक तंवर, सुनील दत्त नागल, विक्की बॉस, कैलाश खरखोदिया,  सत्यनारायण पंडित, सविता पुरोहित, अनुराधा व्यास, अंजू गूलगूलिया , राजेन्द्र लखोटिया, संजय गर्ग, प्रियंका खत्री सहित आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया।
कार्यक्रम का संचालन सुनील शादी ने किया।
विक्की बॉस मो:8209450009