डॉ अम्बेडकर सर्किल पर स्वतंत्रता-दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों के बलिदान व स्वतंत्रता संग्राम में शामिल वीरों व सेनानियों को कृतज्ञता पूर्वक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा

Spread the love

💙 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳💙
*15 अगस्त की पूर्व संध्या पर इस वर्ष* भी `भारत रत्न डॉ.भीम राव अंबेडकर सर्किल संरक्षण समिति बीकानेर` के द्वारा *14अगस्त* *2024* को *सर्किल पर* `शहीदों की याद` में कार्यक्रम रखा गया है जिसका विषय ↙️
शहीदों के बलिदान व स्वतंत्रता संग्राम में शामिल वीरों व सेनानियों को कृतज्ञता पूर्वक श्रद्धांजलि l
*आप सभी की* *गरिमामय आगमन व कार्यक्रम तक बने रहना आपका संविधान और शहीदों के प्रति अपनी उपस्थिति के साथ अपनी सामाजिक भागीदारी को* *सुनिचित करेगे*
➡️समय सांयकाल 6.30 से 8.30 बजे तक l ➡️सभी वक्ता से निवेदन की इस विषय पर ही संक्षेप में अपनी बात रखनी है l
➡️कविता स्पीच सॉन्ग के लिए अपना नाम पहले नोट करवाए l
जगदीश कुमार 9414546810
**************************
सौजन्य से:-
डी.बी.आर अंबेडकर संरक्षण समिति के सभी पदाधिकारीगण और सदस्य 🙏🏼🙏🏼