एक शाम शहीदों के नाम यह देश है वीर जवानों का 13 अगस्त 2024 को शाम 6.00बजे आयोजित होगा, नरेंद्र ओडोटोरियम,लाल जी होटल के सामने आर के कला केंद्र (पी) की प्रस्तुति प्रेरणास्रोत नथमल परिहार, नारायण राम चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित होगी आयोजक राजेन्द्र परिहार, लाल चंद परिहार, संयोजक रंजन तंवर,जवाहर जोशी, निर्देशक गिरधर किराडू, भवानी शंकर चौहान, प्रबंधक एवं व्यवस्थापक किशोर कुमार बारुपाल, नंदकिशोर बारुपाल, भवानी शंकर बारुपाल,मंच संचालन जवाहर जोशी करेंगे गायक कलाकार वे सदस्यों द्वारा