माणकासर गांव में पौधे लगाए गए एक पेड़ मां के नाम संदेश के साथ आज माणकासर गाँव चक 7 DOBB में बहुत अच्छी बारिश हुई है
बारिश के मौसम में 15 पौधा रोपण किया सामाजिक कार्यकर्ता विशनाराम कड़ेला ने बताया पौधों और पेड़ों की हरकतों से पैदा हुई हवा पानी से भरे बादलों के साथ रासायनिक प्रतिक्रिया में मदद करती है जिससे धरती पर बारिश होती है। इस प्रकार पौधे अधिक बारिश करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
अर्जुन कड़ेला नारायण कड़ेला मनीष कड़ेला हनिश पवार
सामाजिक कार्यकर्ता विशनाराम कड़ेला