एक पेड़ मां के नाम : राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में डॉ गुंजन सोनी ने किया पौधारोपण

Spread the love

एक पेड़ मां के नाम : राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में डॉ गुंजन सोनी ने किया पौधारोपण
बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल के पिछे स्थित राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व कॉलेज परिसर को हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य घनश्याम जांगिड़ ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के करीब 150 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर डूंगरराम जाम, दिवेश हटीला, कुलवीर, सोफिन भाटी, सुंदरलाल लूणा, कैलाश जांगिड़, महिपाल, वीरसिंह, अब्दुल रज्जाक, सुरेश बारूपाल, सुमन, पूनम, निकिता, अमिताभ, जयश्री वैष्णव, सावित्री स्वामी सहित कॉलेज के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।