एडिटर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह से शिष्टाचार भेंट* *बीकानेर, 27 सितम्बर।

Spread the love

*

एडिटर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह से शिष्टाचार भेंट*
*बीकानेर, 27 सितम्बर।*

*सांस्कृतिक नगरी बीकानेर को नशे के कड़े कदम उठाने का रखा आग्रह*
बीकानेर, 27 सितंबर। एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्युज पोर्टल्स के पदाधिकारियों ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान संगठन
अध्यक्ष आनन्द आचार्य के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
संगठन सचिव विनय थानवी ने बताया कि युवा और एनर्जेटिक आईपीएस अधिकारी कावेन्द्र सिंह के साथ मुलाकात के दौरान एडिटर संगठन की ओर से पुलिस अधीक्षक को बीकानेर की सांस्कृतिक परिदृश्य के बारे में जानकारी दी गई तथा बीकानेर में बढ़ते नशे की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया, इस पर अधीक्षक ने इस कड़े उठाने का प्रति आश्वस्त किया।
संगठन उपाध्यक्ष योगेश खत्री ने कहा कि एसपी के साथ शिक्षा के महत्व पर भी संक्षिप्त चर्चा हूई।

पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने मुलाकात के दौरान डिजिटल मीडिया पर पत्रकारिता के सकारात्मक पहलुओं को समझते हुए सूचनाओं के त्वरित गति से प्रसारण के महत्व पर अपनी राय रखी। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर कार्य कर रहे मीडिया कर्मियों से अधिकृत जानकारियों के साथ ही खबर प्रसारण करने और गलत तथ्यों से बनी खबरों का समाज पर पड़ रहे दुष्प्रभाव पर भी चर्चा की।

*एडिटर एसोसिएशन की ओर से ये प्रतिनिधि मंडल रहा शामिल*
अध्यक्ष आनंद आचार्य, सचिव विनय थानवी, उपाध्यक्ष योगेश खत्री, कोषाध्यक्ष मनोज व्यास संयुक्त सचिव सत्यवीर बिश्नोई, उमेश पुरोहित, राहुल मारवाह सहित एडिटर एसोसिएशन के पदाधिकारी शिष्टाचार मुलाकात के दौरान सम्मिलित रहे।