पीबीएम हॉस्पीटल के राज. ट्रोमा सेन्टर में कूल्हे का नया जोड़ बनाकर सफल ऑपरेशन किया गया। डॉ सुरेंद्र चोपड़ा ने

Spread the love

पीबीएम हॉस्पीटल के राज. ट्रोमा सेन्टर में कूल्हे का नया जोड़ बनाकर सफल ऑपरेशन किया गया।

वार्ड नम्बर 59, बीकानेर निवासी मरीज स्वाती उम्र 1.5 वर्ष दिनांक 02/08/2024 को कूल्हे के जोड़ में खराबी के कारण चलने फिरने में असमर्थ तथा दोनों पैर असमान होने के कारण मरीज के परिजन ट्रोमा सेन्टर में अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ० सुरेन्द्र चौपडा, सह-आचार्य की ओ०पी०डी० में परामर्श लेने आये। यह बच्ची के जन्म से ही दायें जोड़ में विकास सही तरीके से नहीं होने के कारण बच्ची के जोड़ में विकृति उत्पन हो गई। जिसे चिकित्सकीय भाषा में Developmental Displasia of Hip (DDH) कहते है।मरीज के परिजन पूर्व में भी कई चिकित्सकों से परामर्श लिया लेकिन उचित निदान नहीं होने के कारण मरीज को कोई लाभ नहीं मिला।भर्ती करने के बाद मरीज की आवश्यक जाँचे आदि कराने के बाद ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। डॉ० सुरेन्द्र चौपडा के नेतृत्व में मरीज का दिनांक 03/08/2024 को चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत मरीज का ऑपरेशन किया गया। जिसमें कूल्हे का जोड दुबारा बनाया गया इस ऑपरेशन को Salter’s Osteotomy of DDH कहते है।ऑपरेशन टीम मे डॉ० सुरेन्द्र चौपडा यूनिट हैड, डॉ० पी०डी० वर्मा, डॉ० विशाल मान, डॉ० कपिल मीणा तथा निश्चेतन विभाग टीम मे डॉ० शुभम इस सफल ऑपरेशन का हिस्सा बने। ऑपरेशन के बाद मरीज की पूर्णतय स्वस्थ्य है।