डॉ हरफुल सिंह विश्नोई दुसरी बार विभागाध्यक्ष बने मानसिक रोग विभाग पीबीएम बीकानेर के

Spread the love

चार्य एवं विभागाध्यक्ष पद पर डॉ हरफूल सिंह विश्नोई ने दुसरी बार बने मानसिक रोग विभाग पीबीएम बीकानेर के पद भार ग्रहण किया गया जिसमें पूर्व आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ श्री गोपाल गोयल ने पदभार संभलाया इस मौके पर मानसिक रोग विभाग के डॉ अंजु ठकराल, डॉ निशांत चौधरी, डॉ राकेश गडवाल, रेजिडेंट डॉ डिम्पल, डॉ ईशा, डॉ बृज‌रानी, डॉ आभा, डॉ आदिती, डॉ ममता, डॉ विशाल, डॉ पवन, डॉ विजय, डॉ पुजा, और नर्सिंग ओफिसर सुनिल शर्मा, प्रेम रतन, सुनिता, लाल चंद पालीवाल, दीपक गोयल, रविन्द्र सक्सैना, नेमीचंद, अजित आर्य, गोपाल शर्मा, वरिष्ठ तकनीकी सहायक भुराराम मेघवाल, कम्प्यूटर ओपरेटर देवकी धामु सुथार आदि ने विभागाध्यक्ष डॉ हरफूल सिंह विश्नोई को साफा और पुष्प माला से पद भार ग्रहण करने पर स्वागत किया गया