अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी प्रांगण में मनाया संविधान दिवस समारोह
बुलंद राजस्थान
जयपुर। हम संविधान की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ लेते हैं… के वाक्यों के साथ ही हॉल भारत मां व संविधान के जयघोष से गूंज उठा। आमजन के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी संविधान पर चर्चा की और इसकी आत्मा को बनाए रखने पर जोर दिया। ये अनूठा नजारा था डॉ. अम्बेडकर मेमोरियाल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान की ओर से झालाना डूंगी संस्था प्रांगण में ‘संविधान दिवस समारोह’ का। इस दौरान हुए कार्यक्रम में सभी जातियों के 500 से ज्यादा लोगों के साथ जज, ब्यूरोक्रेट्स, जनप्रतिनिधि, एडवोकेट्स, कर्मचारी अधिकारी एवं आम व्यक्ति सभी शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, थे तो विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा, पूर्व न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय चन्द्र कुमार सोनगरा, पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा, अध्यक्ष जिला
आयोग उपभोक्ता विवाद प्रतितोष ग्यारसी लाल मीणा, कैलाश मेघवाल, अध्यक्ष अनुसूचित जाति मौर्चा भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ. बैरवा ने डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के छाया चित्र का अनावरण रमाबाई कॉन्फ्रेंस हॉल में किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रशांत मेहरड़ा एवं मंच संचालन डॉ शशि इंदुलिया ने की।