डॉ बी आर अम्बेडकर सर्किल पर शाम को संरक्षण समिति पूर्व और न्यु पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। 

Spread the love

डॉ बी आर अम्बेडकर सर्किल पर शाम को संरक्षण समिति पूर्व और न्यु पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए पूर्व अध्यक्ष सत्य नारायण देवडा,राज कुमार हाटिला, नवलराम दंवा,एल आर वीबान, संरक्षण समिति अध्यक्ष रवींद्र कुमार इणखिया, राजपाल अहलावत, तुलसीराम जनागल, आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे आगामी अम्बेडकर जयंती पर विचार विमर्श किया गया