



डॉ बी आर अम्बेडकर सर्किल संरक्षण समिति द्वारा हर रविवार को साफ सफाई अभियान निरंतर जारी है उसी क्रम में आज भी उत्साह पूर्वक साफ सफाई की गई जिसमें राजपाल अहलावत, जगदीश कुमार मेघवाल, देवकिशन, पन्नालाल मेघवाल, सुधीर चंद मेघवाल, संरक्षण समिति अध्यक्ष रवींद्र कुमार इणखिया, महासचिव टीकूराम जयपाल, प्रेम प्रकाश गोयल, सुमन बौद्ध, ललित कुमार नाग, कोषाध्यक्ष परमेश्वर लाल मेघवाल, राज्य भंडारण निगम बीकानेर प्रबंधक दीनदयाल, धनराज क्रांतिकारी, ओमप्रकाश पंवार, कुलदीप,रेखलाल पंवार,पुनम चंद पंवार, पवन कुमार जयपाल, रवि लेखाला, मोहन कडे़ला, अशोक प्रेमी, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए और 14 अप्रैल 2025 के कार्यक्रम और सर्किल संरक्षण में चल रहे कार्य को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया है जिसमें सर्किल को और अधिक सौंदर्यीकरण करवाने पर चर्चा हुई है
