संविधान दिवस पर अंबेडकर सर्किल पर कार्यक्रम आयोजित
बुलंद राजस्थान
बीकानेर। भारत रत्न डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सर्किल संरक्षण समिति बीकानेर द्वारा संविधान दिवस पर मंगलवार शाम को अंबेडकर सर्किल पर संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पहुंचे राजस्थान राज्य अभिलेखागार निदेशक डॉ. नितिन गोयल सहित पूर्व लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल, सीजीएसटी अधीक्षक राज कुमार पन्नु, बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंग मेघवाल, द मदर केयर ट्रस्ट सचिव पन्नालाल मेघवाल, कमल गोयल,एलआईसी विकास अधिकारी एल आर वीबान, डॉ एम.एल. दवां, नवलराम दवां, अम्बेडकर सर्किल संरक्षण समिति पूर्व महासचिव जगदीश तिवारी, पुनमचंद गोयल, अजाक जिला अध्यक्ष डॉ सीताराम मेहरिया, पंचायत समिति विकास अधिकारी अनिल कुमार मेघवाल, सुमित कौचर,समाजसेवी भामाशाह शिव कुमार धोलखेडिया, संरक्षण समिति अध्यक्ष रवींद्र कुमार इणखिया, महासचिव टीकूराम जयपाल, कुनाल बारुपाल,
नर्सिंग अधिकारी पवन कुमार जयपाल, कांग्रेस नेता बाबूलाल जल, सुमन बौद्ध, रविदास बौद्ध, तालेवर सिंह, गौरीशंकर
भाटिया, राजेश कुमार कड़ेला, समिति कोषाध्यक्ष परमेश्वर लाल मेघवाल, सेवानिवृत्त तहसीलदार कालूराम परिहार, दीनदयाल, डॉ जे के साकरवाल, भवानी शंकर लीलड,पुनम चंद पंवार,
बैंक अधिकारी राधाकिशन खत्री सहित गणमान्यजनों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब का श्रद्धामयी स्मरण किया। इस
अवसर पर सभी ने संविधान पर चर्चा की व संविधान की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।