डॉ अम्बेडकर सर्किल संरक्षण समिति द्वारा सफाई अभियान हर रविवार को सुबह किया जाता है जिसमें संरक्षण समिति के संरक्षक राजपाल अहलावत, जगदीश तिवारी, अध्यक्ष रवींद्र इणखिया, महासचिव टीकुराम जयपाल, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार हाटिला, कुनाल बारुपाल,पवन जयपाल, ओम प्रकाश पंवार, प्रेम प्रकाश गोयल, पुनम चन्द पंवार,राज कुमार उदयरामसर, अम्बेडकर विधियां पीठ पूर्व निदेशक, एवं आई पी एस मदन गोपाल मेघवाल,द मदर केयर ट्रस्ट सचिव पन्नालाल चंदन, सुधीर चंदन, गोपी किशन, चुन्नीलाल,देव किसन सुरक्षा कर्मी, अशोक प्रेमी मोहन कडे़ला आदि समाज के गण मान्य लोगों ने सफाई अभियान में सहयोग किया