दीवाली विद माय भारत के तहत हुआ स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Spread the love

• दीवाली विद माय भारत के तहत हुआ स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बीकानेर। नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार), जनक्रांति फाउंडेशन एवं मरुस्थली युवा मंडल संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को दीवाली विद माय भारत के तहत ट्रॉमा सेंटर में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मरुस्थली युवा मंडल संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट जगदीश कुमार रैण ने बताया कि दीपावली के पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है। जनक्रांति फाउंडेशन के संरक्षक एडवोकेट कुलदीप कड़ेला ने बताया कि स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में कार्यक्रम में ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉक्टर बी. एल ख़जौटिया ने कहा कि दीपावली पर बच्चों के पटाखे जलाने के संबंध में ध्यान रखने की जानकारी प्रदान की एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ. एल.के.कपिल ने दिवाली विद माय भारत पर बोलते हुए कहा कि हमें दीपावली पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए एवं जब भी पटाखे छोड़े तो बड़े बच्चों के पास रहे और विशेष ध्यान रखें । कड़ेला ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर चिकित्सा कर्मियों एवं मरीजों ने अपने कार्यस्थल एवं आवास पर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने भी स्वच्छता के क्षेत्र में जागरूक रहने की अपील की। स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में हेड कॉस्टेबल यातायात पुलिस बीकानेर के ओमप्रकाश ने दीपावली पर स्वच्छता अभियान में भागीदारी की अपील की एवं यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र बीकानेर के छोटू राम पूनिया ,पत्रकार मोहनलाल कड़ेला,एडवोकेट दीपाराम गन्ढेर , छगना राम लंगा, जयप्रकाश परिहार, सजग रैन, प्रिंस रैन इत्यादि नागरिक मौजूद थे।