खाजूवाला में दलित युवती से गैंगरेप व हत्या के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग, अजाक ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन 

Spread the love

खाजूवाला में दलित युवती से गैंगरेप व हत्या के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग, अजाक ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर। अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन बीकानेर टीम ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा को ज्ञापन सौंपकर खाजूवाला में दलित युवती के साथ हुए गैंगरैप एवं हत्या के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाने व प्रशासन व पीड़ित परिवार के बीच हुए समझौते को लागू करवाने की मांग की है। साथ ही अजाक टीम ने राज्य में लगातार दलितों पर हो रहे अत्याचारो को रोकने के लिए प्रत्येक जिला स्तर पर महिला थानों की तर्ज पर एससी/एसटी थानों की स्थापना की भी मुख्यमंत्री से मांग की है ताकि गरीब व दलित को त्वरित न्याय मिल सके। ज्ञापन देने वालों में

अजाक जिला अध्यक्ष डॉ सीताराम महरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कालूराम, मोहन बुनकर, राजपाल अहलावत, किशन लाल इन्खिया, अजाक प्रवक्ता सतीश कुमार, रतन जीनगर, राजकुमार हटिला, आनंद हटिला, जगत पाल आदि शामिल रहे।