डॉ बी आर अम्बेडकर सर्किल संरक्षण समिति द्वारा सफाई अभियान हर रविवार को जारी रखा गया है

Spread the love

डॉ अम्बेडकर  बी आरसर्किल संरक्षण समिति द्वारा सफाई अभियान हर रविवार को जारी रखा गया है जिसमें संरक्षण समिति अध्यक्ष रवींद्र कुमार इणखिया, महासचिव टीकूराम जयपाल, पूर्व महासचिव जगदीश कुमार मेघवाल, सांरक्षक राजपाल अहलावत बौद्ध, पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण देवड़ा,राज कुमार हाटिला,द मदर केयर ट्रस्ट सचिव पन्नालाल मेघवाल, सुधीर चंद मेघवाल, ललित कुमार नागा, सुमन बौद्ध, दीनदयाल,प्रबंधक राज्य निगम भंडारण बीकानेर, नर्सिंग कर्मी पवन जयपाल, ओमप्रकाश पंवार, प्रेम प्रकाश गोयल,रवि लेखाला, ओमप्रकाश कडे़ला, अशोक प्रेमी, मोहन कडे़ला, कुनाल बारुपाल, साजन जावा तुलसीराम जनागल,देव किसन, आदि ने सफाई बाद डॉ बी आर अम्बेडकर के नारे लगाए और सपोर्ट करने का प्रयास करेंगे