







डॉ. अनिल चौहान ने गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाकर मनाया जन्मदिवस
बीकानेर। पीबीएम नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ आचार्य डॉ. अनिल चौहान ने बुधवार को अपने जन्मदिवस पर गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाकर सादगी के साथ मनाया। डॉ. चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर कई जगह निराश्रित गोवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाया। इस अवसर पर डॉ. चौहान ने कहा कि जन्मदिन सहित जीवन के ऐसे मौको पर सभी को सेवा कार्य जरूर करने चाहिए। इससे मन को सुकून मिलता है। इसके बाद डॉ. चौहान के साथियों ने केक काटकर डॉ. चौहान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. विमला बेनीवाल, डॉ शिल्पी कोचर, डॉ गौरव जोशी, डॉ विजय सिंह मंगावा, डॉ देवांशी, डॉ संतोष, डॉ नवदीप, डॉ खाती, डॉ रेणु, डॉ नेहा, डॉ पूनम, डॉ दिव्यांशी, नेत्र चिकित्सालय नर्सिंग अधीक्षक किरण रोहिल्ला, नर्सिंग स्टाफ अंजू जोर्ज, महिपाल नेहरा, सुन्दर लुणा, सुदेश कुमारी, विजय तंवर, धीरज पंवार, अर्जुन सिंह, मंयक सांखला, धर्मेन्द्र विजेंद्र सिंह, हिमांशु साध, नर्सिंग निमा विश्नोई, सरोज कंवर, ज्योति ओझा एवं स्टाफ वीणा व्यास, पार्वती, मनोज, दिनेश विश्नोई, कौशल, अशोक, नरेंद्र आदि ने डॉ. अनिल चौहान को गुलदस्ता भेंट कर व मिठाई खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात् डॉ. अनिल चौहान के क्लिनिक पर भी केक काटा गया। इस अवसर पर डॉ. जेके खत्री, जीतराम, अनीस रहमान, नवीन पंवार, सुभाष बजरंग आदि ने डॉ. चौहान को मिठाई खिलकार जन्मदिन की बधाई दी।