

सामाजिक न्याय यात्रा के तहत ‘दलित एजेण्डा-2023’ पर संवाद कार्यक्रम के दूसरे चरण का समापन समारोह 9 सितम्बर को बीकानेर में
बीकानेर। सामाजिक न्याय यात्रा के तहत ‘दलित एजेण्डा-2023’ पर संवाद के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में 17 जिलों के 35 स्थानों पर ‘दलित एजेण्डा-2023’ पर संवाद के कार्यक्रम आयोजित हो चुके है। शेष रहे जिलों में सामाजिक न्याय यात्रा का दूसरा चरण 3 सितम्बर से प्रारंभ होगा। जिसमें टोंक, उनियारा, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, रामगंजमंडी, दौसा, हिण्डोन, करौली, बाड़ी, धोलपुर, सेन्पऊ, भरतपुर, डीग, अलवर, किशनगढ़ बास, ख़ैरथल, मंडावर, बहरोड, खेतड़ी, झुँझनु, चूरु, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ के बाद अब 9 सितम्बर को बीकानेर में द्वितीय चरण का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अनुसुचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन बीकानेर के जिला प्रवक्ता सतीश कुमार नायक ने बताया कि सामाजिक न्याय यात्रा -2023 संवाद के दूसरे चरण का समापन समारोह 9 सितम्बर को टॉउन हॉल में शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें अनुसूचित जाति के मुद्दों पर सारगर्भित चर्चा होगी