मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पलाना में सभा स्थल का किया निरीक्षण

Spread the love

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पलाना में सभा स्थल का किया निरीक्षण


बीकानेर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दो दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम को बीकानेर पहुंचे। मुख्यमंत्री जयपुर से वायु मार्ग से प्रस्थान कर नाल एयरपोर्ट पहुंचें। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरूवार को पलाना (बीकानेर) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर सभा स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा प्रबंधन एवं समुचित आयोजन व्यवस्था हेतु उचित निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास आदि कई गणमान्य नेता मौजूद रहे।