

डॉ. कल्ला के जन्मदिन पर काटा केक, कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं
बीकानेर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग पश्चिम विधानसभा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कमल साध के नेतृत्व में अन्त्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. कल्ला से केक कटवाकर कार्यकताओं द्वारा शुभकामनाएँ प्रेषित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ कल्ला ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए निरंतर सक्रिय रहना जरूरी है। धर्म, अध्यात्म व हिन्दुत्व की परिभाषा बताते हुए डॉ. कल्ला ने हिन्दू धर्म को एक संस्कृति बताया जो कि समस्त धर्मों के प्रति एक समान आदर प्रभात रखती हैं। कार्यक्रम में कमन साध के नेतृत्व में सेकड़ों कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में नानक हिन्दूस्तानी, महेन्द्र कल्ला, अनिल कल्ला, श्याम सुंदर, भंवरलाल, राजिया बानो, भानसिंह मामनानी सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।