

ब्लैक बेल्ट मनीष शर्मा ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
बीकानेर। पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी, बीकानेर के ब्लैक बेल्ट मनीष शर्मा के द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में रिवर्स प्लांक एक्टिविटी में अपना नाम दर्ज करके विश्व रिकार्ड बनाया जो कि हमारी एकेडमी और बीकानेर के लिये ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिये गौरव की बात है।
एकेडमी के टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लैक बेल्ट श्री मनीष शर्मा ने रिवर्स प्लांक एक्टिविटी में सर्वाधिक समय 2 मिनट 6 सैकण्ड तक 80 एलबी वजन के साथ पोजिशन रखते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व यह रिकार्ड पाकिस्तान के युवक इरफान मेहशूद के नाम 2 मिनट का था। जिसे पी एस टी मार्शल आर्ट एकेडमी मनीष शर्मा ने तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम किया, इस विश्व रिकॉर्ड की उपलब्धि का अधिकृत प्रमाण पत्र टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन, सेंसेई सोनिका सैन विशेष अतिथि के रूप में सुरेंद्र जैन बद्धानी ने देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पी एस टी के पदाधिकारी व ब्लैक बेल्ट नदीम हुसैन, विजय सिंह चौहान, सिद्धांत जोशी , रोहित भाटी, आनंद मेहरा, प्रियंका सिंह, प्रेरणा सिंह, तनिष्क सैन, चंचल गोयल, मो दानिश शेख तथा स्थानीय मार्शल आर्टिस्ट, परिजनों ने मनीष शर्मा को माला पहनाकर बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा की ।