

भाजपा ने बनाए संभाग प्रभारी, बीकानेर का इनको दिया जिम्मा
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के मद्देनजर संभाग प्रभारियों की घोषणा की है। पार्टी ने एक प्रभारी के साथ दो सह प्रभारी भी लगाए हैं। बीकानेर में प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी को प्रभारी, श्रवण सिंह बगड़ी और जोगेन्द्र राजपुरोहित को सह प्रभारी का जिम्मा दिया गया है। जयपुर संभाग का जिम्मा भजन लाल शर्मा और अजमेर संभाग का जिम्मा दीया कुमारी को दिया गया है। पाटी ने जयपुर संभाग में ओमप्रकाश भड़ाना और सत्यनारायण चौधरी को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। अजमेर में सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी को प्रभारी, विजेंद्र पूनियां और अतर सिंह भड़ाना को सह प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा भरतपुर में हेमराज मीणा को प्रभारी और सोमकांत शर्मा को सह प्रभारी, जोधपुर में जगवीर छाबा को प्रभारी, प्रमोद सामर और प्रियंका मेघवाल को सह प्रभारी, उदयपुर तमें दामोदर अग्रवाल को प्रभारी, सांवलराम देवासी और मिथलेश गौतम को सह प्रभारी व कोटा में मुकेश दाधीच को प्रभारी और धर्मेन्द्र गहलोत को सह प्रभारी बनाया गया है।