मुख्यमंत्री ने सुनी आमजन की समस्याएं
दो दिवसीय दौरे के पश्चात हुए रवाना
बीकानेर, 27 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात की और जनसुनवाई की। मुख्यमंत्री इसके पश्चात हवाई मार्ग से लंबी (भटिंडा) के लिए रवाना हुआ। इस दौरान पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामेश्वर डूडी भी साथ रहे।
इससे पहले मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सर्किट हाउस में आमजन की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, भीमराव अंबेडकर पीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, सलीम सोढा, साजिद सुलेमानी, यशपाल गहलोत, रामनिवास कूकणा, हरिराम गोदारा, जियाउर रहमान, डॉ. बिट्ठल बिस्सा, आनन्द जोशी, सुनीता गौड़, राहुल जादूसंगत, बिशनाराम सियाग, डॉ. मिर्जा हैदर बैग, गोपाल पुरोहित, हीरालाल हर्ष, गुलाम मुस्तफा, बंशीलाल आचार्य, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।