बीकानेर : 22 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मानसिक तनाव में था 

Spread the love

बीकानेर : 22 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मानसिक तनाव में था

बीकानेर। रात करीब सवा नौ बजे रतनगढ़ से बीकानेर आने वाली ट्रेन के सामने गांव बिग्गा के पास एक युवक कूद गया। 22 वर्षीय रामचंद्र पुत्र रामेश्वरलाल मेघवाल ट्रेन से बुरी तरह से घायल हो गया और युवक का पैर कटकर शरीर से अलग हो गया। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने शव को मार्चरी में पहुंचाकर रखवाया। जहां सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द दिया।

मृतक के बड़े भाई ईश्वरराम ने पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। युवक रामचंद्र पुत्र रामेश्वरलाल मेघवाल अविवाहित और अलवर में नौकरी कर रहा था। गत दिनों वह घर आया था और परिजनों ने बताया कि गत कुछ समय से वह मानसिक तनाव में था। बीती रात घर में सभी खाना खाकर सो गए तो वह खाना खाकर घर से निकला और रेल पटरियों पर जाकर अपने प्राण दे दिए। पुलिस हेड कांस्टेबल हवासिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहें है। सात भाई व तीन बहनों में सबसे छोटे युवक रामेश्वर द्वारा उठाए इस कदम के पश्चात उसकी बुढ़ी माँ व पिता का रो रो कर बुरा हाल है। घर बहनों के क्रदंन का कोहराम मचा है और पूरे गांव में मातम पसर गया है।