भारतीय मजदूर संघ बीकानेर के जिला अधिवेशन का पोस्टर विमोचन स्थानीय संगठन कार्यालय पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरी शंकर व्यास जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी विधुत महासंघ सचिव शिवदत्त गौड़ विद्युत जिला अध्यक्ष नवीन स्वामी महामंत्री रामदेव सांखला कि उपस्थिति में किया गया।
जानकारी देते हुवे दीपक चतुर्वेदी ने बताया की दिनांक 04.08.2024 को आयोजित होने वाले जिला अधिवेशन में बीकानेर सहित सभी तहसीलों से पदाधिकारि और कार्यकर्ता भाग लेंगे।
आज के कार्यक्रम में देवेश सोनी,राजेन्द्र मीणा,मनीष स्वामी,अब्दुल कदीर,सागर स्वामी, शाहिद कुरैशी, हँसराज, अमित शर्मा, संदीप सारस्वत, विजय, गणेश स्वामी,ललित स्वामी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।