बास्केटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर तनुश्री ने सिल्वर मेडल जीता
बास्केटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर तनुश्री ने सिल्वर मेडल जीता निवाई तहसील के ग्राम हनुतिया की बेटी तनुश्री पुत्री राकेश मीणा ने राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल के अंदर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। पंजाब के पटियाला में 20 नवंबर से 26 नवंबर तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया।जिसमें तनुश्री सिल्वर मेडल विजेता रही। सिल्वर मेडल जीतने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।तनुश्री के मेडल जीतने पर निवाई क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी और गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।