

पूर्व कमीशनर नगर परिषद श्री भीम चंद जी लिलड के दोहिते श्री तथागत के जन्म दिन पर उनके बुलाने पर जाना हुआ इस मौक़े पर श्री लिलड साहब कि बिटिया श्रीमती सुजाता लिलड व दामद श्री राकेश जी पालड़िया निवासी सोजत सिटी हाल श्रीराम नगर, झंवर रोड़, जोधपुर ने बालिका छात्रावास झालामण्ड के निर्माण में सहयोग के लिए 11000( ग्यारह हजार ) रुपये का चैक मेघवाल परिषद के नाम भेंट किया इसके लिए राजस्थान मेघवाल परिषद जोधपुर श्रीमती सुजाता लिलड एवं श्री राकेश जी पालड़िया का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता है एवं श्री तथागत के उज्जव भविष्य की मंगल कामना करते हैं
