बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ, चूरू जिले में जिसमें प्रेम बारुपाल ने बताया

Spread the love


   आज चुरू जिले के(शिक्षक भवन) में बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ,जिसमें जिला, विधानसभा संगठन को मजबूत करने एवं सेक्टर बूथ स्तरीय संगठन को बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए,परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी(राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश)द्वारा दिए गए दिशा निर्देश विस्तार से बताए गए,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- माननीय नर्बदा प्रसाद अहिरवार जी ( केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रदेश प्रभारी राजस्थान),
माननीय भगवान सिंह बाबा जी (केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर राजस्थान),
एड. प्रेम बारूपाल (प्रदेश अध्यक्ष बसपा राजस्थान ),
माननीय राधेश्याम सुड्डा(जोन प्रभारी), मौजूद थे, साथ में ,श्री धर्मेंद्र रॉयल(जिला प्रभारी), श्री ओम प्रकाश खेजड़ा(जिला अध्यक्ष चुरु),डॉ राहुल कसवा,श्री नवरंग राम गोदा ,श्री दिनेश भामाडा, श्री राजेश बारोड,श्री लालचंद रायपुरिया,श्री भीमराज घोटड़ ,श्री ताराचंद बीएफ ,श्री धर्मेंद्र धानिया, श्री रूपचंद सुनिया , श्री दाना राम मेहरड़ा,श्री पूजा सुनिया,श्री भगवती सुनिया, श्री बुध राम मेहरड़ा,श्री करुणाशील,श्री गोरी शंकर आदि उपस्थित थे।