आराधना संगीत कला केंद्र के द्वारा 4 अगस्त 2024 को होने वाले संगीत के कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया

Spread the love

आज आराधना संगीत कला केंद्र के द्वारा 4 अगस्त 2024 को होने वाले संगीत के कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया । ग्रुप के अध्यक्ष गणेश चांवरिया ने बताया कि यह कार्यक्रम नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भंडार लालजी होटल के सामने स्टेशन रोड समय शाम 5:00 से 9:00 बजे तक किया जाएगा । इसमें आराधना कला केंद्र के कलाकारों द्वारा किशोर, मुकेश, रफी आदि फनकारों के शानदार गीतों का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश जी वाल्मीकि, समाजसेवी शिवलाल जी तेजी, आनंदमल जी चौहान और हरिप्रकाश जी पंडित होगें। कार्यक्रम में गणेश चांवरिया, रमेश तेजी, विजयपाल चौधरी, अरविंद कश्यप, मनजीत चांवरिया, शैलेंद्र चौहान, राजेश सांखला, दुर्गाराम तेजी, राजेश सांखला इन्जी, कन्हैयालाल बारासा, अजीज अहमद अब्बासी, पवन बारिया, लखन चांवरिया, मंगल सिंह राठौड़, संजय बिनावरा आदि कलाकारों द्वारा शानदार गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।