अनुराग खाण्ड का आरजेएस में चयनित होने पर बीकानेर में स्वागत किया गया कडे़ला परिवार द्वारा

Spread the love

अनुराग खाण्ड का आरजेएस में चयनित होने पर बीकानेर में स्वागत किया गया कडे़ला परिवार द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल कडे़ला के दामाद अनुराग का आर जे एस में चेयन होने के बाद बीकानेर आने पर स्वागत किया गया जिसमें किस्तुराराम, पोकरराम, इमरती देवी, भंवर लाल कडे़ला, सांवरलाल, संतोष देवी, कैलाश चंद, राज कुमारी, मूल चंद, सुमित्रा, राजेश कडे़ला, सुनिता, सुरज मल, पुनम देवी, डालचंद कडे़ला, मंजु, प्रदीप कडे़ला, बाबूलाल, नत्थूराम पन्नू, नत्थूराम परिहार, हरखू देवी, प्रभुराम 3 आर ए सी, महावीर,वंश कड़ेला,विदित, इशांत, शिखर, हनुमान इणखिया, मोनिका एवं अनुराग के पिता मघाराम खांड, Ex,RMGB)कान्तादेवी, लाल चंद अध्यापक,मैना देवी, मोहन लाल जे ई एन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल कडे़ला पुष्पा देवी आदि ने पुष्प गुच्छ भेंट कर पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया