राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के शिक्षकों में रोष विरोध कर ज्ञापन सौंपा*

Spread the love

राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के शिक्षकों में रोष विरोध कर ज्ञापन सौंपा*
*शिक्षक शंकर मेघवाल हत्याकांड को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) ने उदयपुर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर पीड़ित परिवार को न्याय प्रदान करने की मांगे रखी, मांगे नहीं पूरी होने पर पूरे राजस्थान में शिक्षक संघ द्वारा सोमवार 29 जुलाई को समस्त समस्त जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया*
सलूंबर जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पारी के शिक्षक शंकर मेघवाल की और असामाजिक तत्वों द्वारा धारदार हथियार से वार कर मृत्यु करने एवं बीच बचाव करने आए उनके पिताजी के अंग भंग करने के जघन्य हत्याकांड के विरोध में राजस्थान शिक्षक संघ( अंबेडकर)प्रदेश कार्यकारिणी से प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश अलवर एवं प्रदेश महामंत्री नेमाराम मेघवाल के नेतृत्व में उदयपुर महाराणा भूपाल अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना प्रदान की एवं धरना स्थल पर पहुंचकर परिजनों के साथ सांकेतिक धरने में भाग लिया व हत्याकांड को लेकर रोष व्यक्त किया, धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश सभा अध्यक्ष मोडाराम कड़ेला,प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश , प्रदेश महामंत्री नेमाराम मेघवाल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण बारूपाल ,प्रदेश उपाध्यक्ष शीशराम माहिच ,प्रदेश महामंत्री निदेशालय केसरी चंद जनागल, उदयपुर संभाग से सुरेश कुमार देशबंधु प्रदेश‌ संरक्षक एवं सलाहकार ने राजस्थान सरकार जयपुर से अपराधियों की गिरफ्तारी, परिवार को पुलिस सुरक्षा मुआवजा राशि आश्रितों को नौकरी एवं अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की, एवं संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचकर मांग पत्र का ज्ञापन मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार को प्रेषित किया
संगठन के प्रदेश नेतृत्व ने अस्पताल में ही शिक्षक शंकर मेघवाल के पिताजी जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है से मिलकर उनकी इलाज की जानकारी ली एवं दुख की घड़ी में सांत्वना प्रदान की
इस दौरान राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर)की ओर से दिवंगत शिक्षक शंकर मेघवाल की पत्नी ललिता के नाम ₹100000 का सहायता चेक परिवार जनों को सौपा गया
धरना प्रदर्शन अस्पताल एवं संभागीय आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन देने के समय संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ उदयपुर जिला अध्यक्ष अनिल कुमार मीणा ,सोहनलाल मेघवाल,रघुवीर रांगेरा, हंसराज बेरवा कोटा ,राजाराम मेघवाल जिला अध्यक्ष बूंदी चेतराम चावला अलवर मांगीलाल पुनड़ जोधपुर प्रदेश उपसभा अध्यक्ष, जगदीश लखानी जोधपुर कैलाश छैला अलवर ओमप्रकाश मेघवाल कोटा मनोज कुमार सिरोहीवाल जिला अध्यक्ष कोटपूतली बहरोड मुरारी लाल बेरवा प्रधानाचार्य, साधुराम वर्मा भरतपुर,जिला अध्यक्ष मेवाराम मीना सलूंबर मोतीलाल मेघवाल सलूंबर अशोक कुमार खत्री एवं उदयपुर सलूंबर राजसमंद चित्तौड़गढ़ जिलों के सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे