



डॉअम्बेडकरछात्रावास, बीकानेर को भेंट किया पांच लाख का चैक डॉगिरधरलाल_जयपाल एवं डॉ. दुर्गा शंकर जयपाल का बहुत बहुत साधुवाद।







बिना कहे घर बुलाकर दिया 5 लाख का महादान बीकानेर में डॉ. अंबेडकर छात्रावास की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य हो रहा है. इस अवसर पर बीकानेर से सटा हुआ गांव #उदासर के निवासी डॉ. गिरधर लाल जी जयपाल एवं उनके सुपुत्र डॉ. दुर्गा शंकर जी जयपाल* ने छात्रावास निर्माण कमेटी को अपने घर पर चाय के लिए आमंत्रित किया और निर्माणाधीन छात्रावास में एक कमरा निर्माण व वैचारिक सहयोग के लिए 5,00,000/- (5 लाख ) रुपए का चेक कमेटी को समर्पित किया।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरधर लाल जी जयपाल ने 1970 में उदासर गांव के स्कूल से आठवीं पास करने के बाद 9वीं क्लास में सादुल हायर सेकेंडरी स्कूल बीकानेर में प्रवेश लिया तथा 3 साल समाज कल्याण छात्रावास बीकानेर में रहकर इस स्कूल में अध्ययन किया। इसके पश्चात डूंगर महाविद्यालय में प्रवेश लिया तथा PMT में चयन के पश्चात सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर से MBBS की डिग्री के पश्चात निरंतरता में ही MS (Eye) की डिग्री करने के तुरंत बाद चिकित्सा अधिकारी के पद पर जिला डूंगरपुर के एक गांव में सरकारी नौकरी ज्वाइन की।
शिक्षा के दौरान विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला करते हुए डॉ. गिरधरलाल जी जयपाल ने अपनी विद्वता व साहस का परिचय दिया। अनेकों बाधाओं से गुजरते हुए जैसे कि सादुल स्कूल का समाज कल्याण का छात्रावास उस समय स्कूल से बहुत दूर गंगाशहर में हुआ करता था, वहां से पैदल स्कूल के लिए आना जाना होता था ।
और गंगाशहर से उदासर गांव आना होता था तब भी अनेकों बार पैदल ही आना पड़ता था।
लेकिन इन सब के बावजूद गिरधर लाल जी जयपाल ने अपनी हिम्मत को बनाए रखा और अपने पिता जी स्वर्गीय खेताराम जी, माताजी स्वर्गीय तेजा देवी एवं बड़े भाई स्वर्गीय सूरजमल जी जयपाल के सानिध्य, वात्सल्य एवं मार्गदर्शन में अपना मुकाम हासिल किया।
15 साल की राजकीय सेवा के बाद राजनीतिक तबादला उद्योग से परेशान होकर डॉक्टर साहब ने जून 2000 में सरकारी सेवा से सेवानिवृति ले ली तथा उसके बाद सरदारशहर (जिला चूरू) में एक ट्रस्ट के नेत्र चिकित्सालय में निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उदारवादी एवं सह्रदय के धनी डॉक्टर साहब अपने घर पर गांवों से आने वाले मरीजों से फीस भी नहीं लेते हैं , बल्कि उनको निशुल्क सेवा देते हुए अपने पास उपलब्ध सैंपल की दवा भी उन्हें निशुल्क प्रदान करते हैं।
डॉ. अंबेडकर छात्रावास निर्माण के लिए 5,00,000 रुपये का दान देते हुए अपने माता-पिता एवं बड़े भाई साहब को याद करते हुए डॉक्टर जयपाल जी का विद्यार्थियों को संदेश है कि:- वह जिम्मेदारी के साथ अपनी स्कूली व उच्च शिक्षा ग्रहण करें । अपने माता-पिता के मार्गदर्शन में रहे। असामाजिक कृत्यों से दूर रहते हुए अपनी हैसियत के अनुसार समाज सेवा में भी भागीदार बनें।
डॉ. गिरधर लाल जी जयपाल के सुपुत्र डॉ. दुर्गाशंकर जी जयपाल राजकीय सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में पैथोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत है । डॉ. दुर्गाशंकर जी भी सरल एवं सौम्य स्वभाव के धनी है।
डॉ. गिरधर जी जयपाल की एक पुत्री डबल MA, BEd. है . राजकीय सेवा में चयन हो चुका था परंतु उन्होंने ज्वाइन नहीं किया।
बड़े दामाद सहकारिता विभाग में Deputy Registrar के पद पर पदस्थापित है।
छोटी पुत्री नेत्र रोग विशेषज्ञ है, जो वर्तमान में CHC देशनोक में पदस्थापित है एवं दामाद ENT एस्पेशलिस्ट है और वर्तमान में श्रीराम अस्पताल, बीकानेर में पदस्थापित है।
छात्रावास कमेटी डॉ. गिरधरलाल जी जयपाल, डॉ. दुर्गाशंकर जी जयपाल एवं उनके परिवार जनों का इस महा योगदान के लिए बहुत बहुत साधुवाद करती है।
निश्चित ही आपके इस महा योगदान से गरीब एवं जरूरतमन्द छात्रों का सुनहरा भविष्य तैयार होगा।
अनुसूचित जाति, जन जाति मानव कल्याण संस्थान, बीकानेर
🙏📚🏢📚