

हकदार पाक्षिक के सम्पादक अशोक प्रेमी का जन्म दिन केके काटकर मनाया गया जिसमें लोक उजाला सम्पादक बाबू सिंह कच्छावा, एडवोकेट बहादुर सिंह निमोरिया, एडवोकेट तेजकरण चौहान, नेता, कांशीराम विकास धरट मेघवाल,मोमू्दीन, बुलंद राजस्थान सम्पादक मोहन कडे़ला, ताराचंद ढाल, सुभाष चंद्र प्रेमी,शशीकांत, रविकांत महीपाल लीलड, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद अजीज, भव्य राणा पार्थ,वंश, कार्तिक,सोभा, शीला, लीला, ममता, जयश्री, आदि समाजिक गणमान्य लोग उपस्थित हुए और प्रेमी का जन्म दिवस धुम धाम से मनाया गया भगवान बुध के बताये मार्ग पर चलने का पुरा प्रयास करुंगा पन्नालाल प्रेमी जी के मार्ग पर चलता रहुंगा और उनके खड़े किए गए अखबार को निरन्तर समाज में चलाता रहूंगा




