दीपावली स्नेह मिलन के अवसर पर
“कभी अलविदा ना कहना” गीत संगीत कार्यक्रम में गूंजे सदाबहार फिल्मी गीत
बीकानेर। ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउण्डेशन ग्रुप जयपुर द्वारा दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम के अवसर पर दिल्ली स्थित संगम स्टूडियो हॉल में “कभी अलविदा ना कहना” गीत संगीत रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम के आयोजक ब संगीत कला प्रेमी और गायक कलाकार बीकानेर शहर के सुनील दत्त नागल थे। जिन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चैयरमेन जांगीड़ मोटर्स दिल्ली के राजेश शर्मा थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद टुटेजा ने की।
विशिष्ट अतिथियों में ऐडवोकेट अनिल एस जांगीड़ एवं संयोजक राकेश कपूर,
श्रीमती ज्योति वर्मा मौजूद रहे। इस अवसर पर दिल्ली की गायिका आशा राजपूत के साथ सुनील दत्त नागल ने फिल्म दो रास्ते का युगल गीत (छुप गए सारे नजारे )
और दिल्ली की कंचन चौधरी के साथ फिल्म कश्मीर की कली का युगल गीत (दिवाना हुआ बादल सावन की घटा छाई )जैसे शानदार सदाबहार गीतों की प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
अजय आलूवालिया, विक्रम जांगीड़,अनिल शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा, यशपाल शर्मा, सत्यनारायण, देवमणि शर्मा, राजेश शर्मा, राकेश कपूर, सीए अनिल शर्मा, सतीश कुमार वर्मा एवं हरीश शर्मा जैसे गायकों ने भी हिन्दी फिल्मों के नये -पुराने सदाबहार गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का मंच संचालन संयुक्त रूप से अजय आलूवालिया एवं विनोद टूटेजा ने किया।