नवरात्रि पर्व पर नई बोलेरो गाड़ी सार्जेंट रिषीराज ने खरीद की नवरात्रि पर्व पर गाड़ीयों की खरीदारी बढ़ी है इस उपलक्ष्य मे सार्जेंट रिषीराज आचार्य ने खरीद की है घर में हर्षोल्लास पूर्वक बधाई का शुभारंभ सुबह से रात्रि तक जारी रहा इस अवसर पर गिरीराज आचार्य,अरुण आचार्य, वरुण आचार्य, कोमल आचार्य, पावनी आचार्य,कनक बिस्सा, चंद्र प्रकाश, जीवराज,भरत कुमार, मित्रगण आदि उपस्थित हुए और खुशी में सामिल हुए