राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बीकानेर से 100 बुनकरों का दल दिल्ली रवाना

Spread the love

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बीकानेर से 100 बुनकरों का दल दिल्ली रवाना

बीकानेर। खादी और ग्रामोद्योग आयोग सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह का आयोजन 7 अगस्त सोमवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में किया जाएगा। इस समारोह में शामिल होने के लिए मंडलीय कार्यालय बीकानेर के निदेशक डॉ राहुल मिश्रा के निर्देशानुसार क्षेत्र की नौ खादी संस्थाओं से प्रतिनिधि मंडलीय कार्यालय सहायक निदेशक वीरेंद्र कुमार व एएओ एसएस कुंबले के नेतृत्व में क़रीब 100 बुनकर रविवार सुबह 2 स्लीपर बसों के द्वारा बीकानेर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस मौके पर एसएस कुंबले ने बताया की कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीकानेर मंडलीय कार्यालय निदेशक डॉ राहुल मिश्रा सीधे जयपुर से रवाना हुवे। एसएस कुंबले ने बताया की इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अतिथि के रूप में शामिल होगें। बीकानेर से ग्रामोदय विकास संस्थान भीनासर के मंत्री झंवरलाल पन्नू, विशुद्ध खादी मंत्री श्री कृष्ण व्यास, रविंद्र व्यास, खादी ग्रामोद्योग प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि अमरचंद सहित 9 संस्थाओं के 100 बुनकर रवाना हुए।