मोनिका पारिक कक्षा दसवीं में 98 % अंक प्राप्त करने पर सम्मान किया गोयल ने

Spread the love

     मोनिका पारीक ने कक्षा-10 में 98 प्रतिशत मेक प्राप्त करने पर सम्मान
मानव जन जागृति संस्थान नापासर द्वारा गीता देवी बागड़ी रा० बालिका उ०मा०वि० नापासर की छात्रा मोनिका पारीक ने कक्षा-10 में 98%. अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सोहन लाल गोयल ने 1100 रुपये माला व साफा पह‌नाकर सम्मान किया गया। गोयल ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य गरीब छात्र-छात्राओं में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना एवं समाज में व्याप्त कुरीतियाँ समाप्त करना है।