पीबीएम के पास डॉ बी आर अम्बेडकर सर्किल पर सफाई अभियान हर रविवार सुबह को
Posted on
Spread the love
डॉ बी आर अम्बेडकर सर्किल संरक्षण समिति द्वारा हर रविवार सुबह पीबीएम होस्पीटल के पास डॉ बी आर अम्बेडकर सर्किल पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है आज भी उत्साह के साथ सफाई करते हुए द मदर केयर ट्रस्ट सचिव पन्नालाल मेघवाल, सर्किल संरक्षण समिति पूर्व महासचिव, राज्य अभिलेखागार साहयक प्रशासनिक अधिकारी जगदीश तिवारी, सर्किल संरक्षण समिति महासचिव टीकूराम जयपाल, प्रेम प्रकाश गोयल,रवि लेखाला, नर्सिंग कर्मी पवन जयपाल, राजपाल अहलावत, पुनम चंद पंवार, प्रबंधक राज्य निगम भंडारण बीकानेर दीनदयाल, सुधीर चंद मेघवाल,मातृ शक्ति सुमन बौद्ध, अशोक प्रेमी, मोहन कडे़ला, सर्किल सुरक्षा कर्मी देव किसन, आदि बाबा साहेब अनुयाई उपस्थित रहे