बार एसोसिएशन, बीकानेर 2024-25 के चुनाव दिनांक 13.12.2024 को होना नियत है। आज चुनाव कार्यालय में चुनाव कमेटी द्वारा मतदाता सूची की जांच की गई। आज पुनः मतदाता सूची प्रकाशित / चस्पा कर आपत्तियां आमंत्रित की गई है। वार्षिक चंदा के साथ मतदाता/अधिवक्ता का डिक्लेरेशन फार्म जमा के अभाव में अंतिम मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं होगा।बार कौंसिल राजस्थान द्वारा निर्देशित पत्र क्रमांक 17677 दिनांक 03.12.2024 के अनुसार जिन अधिवक्ताआओं द्वारा अभी तक अखिल भारतीय बार परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है एवं उन्हें पंजीयन की दिनांक से दो वर्ष से अधिक हो गये हैं तो वे बार संघ के चुनाव में किसी भी प्रकार से भाग नहीं ले सकेगा। 1 जुलाई 2010 के पश्चात् के स्नात्तक अधिवक्ताओं को पंजीयन के पश्चात् परीक्षा पास का सर्टिफिकेट ऑफ प्रेक्टिस लाना आवश्यक होगा।आज चुनाव कमेटी के सदस्य चन्द्र प्रकाश कुकरेती, सोमदत्त पुरोहित, मदनगोपाल व्यास, राधेश्याम सेवग, राकेश रंगा, उमाशंकर बिस्सा, विजयपाल शेखावत एवं राजकुमारी पुरोहित ने मतदाता सूची की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मुख्य चुनाव अधिकारी अविनाश व्यास ने बताया कि कल दिनांक 05.12.2024 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाकर आगामी प्रक्रिया की घोषणा कर दी जावेगी।
बार एसोसिएशन, बीकानेर 2024-25 के चुनाव दिनांक 13.12.2024 को होना नियत है। आज चुनाव कार्यालय में चुनाव कमेटी द्वारा मतदाता सूची की जांच की गई। आज पुनः मतदाता सूची प्रकाशित / चस्पा कर आपत्तियां आमंत्रित की गई है। वार्षिक चंदा के साथ मतदाता/अधिवक्ता का डिक्लेरेशन फार्म जमा के अभाव में अंतिम मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं होगा।बार कौंसिल राजस्थान द्वारा निर्देशित पत्र क्रमांक 17677 दिनांक 03.12.2024 के अनुसार जिन अधिवक्ताआओं द्वारा अभी तक अखिल भारतीय बार परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है एवं उन्हें पंजीयन की दिनांक से दो वर्ष से अधिक हो गये हैं तो वे बार संघ के चुनाव में किसी भी प्रकार से भाग नहीं ले सकेगा। 1 जुलाई 2010 के पश्चात् के स्नात्तक अधिवक्ताओं को पंजीयन के पश्चात् परीक्षा पास का सर्टिफिकेट ऑफ प्रेक्टिस लाना आवश्यक होगा।आज चुनाव कमेटी के सदस्य चन्द्र प्रकाश कुकरेती, सोमदत्त पुरोहित, मदनगोपाल व्यास, राधेश्याम सेवग, राकेश रंगा, उमाशंकर बिस्सा, विजयपाल शेखावत एवं राजकुमारी पुरोहित ने मतदाता सूची की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मुख्य चुनाव अधिकारी अविनाश व्यास ने बताया कि कल दिनांक 05.12.2024 को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाकर आगामी प्रक्रिया की घोषणा कर दी जावेगी।(अविनाशचन्द्र व्यास) चुनाव अधिकारी बार एसोसिएशन, बीकानेर