मेजर पूर्ण सिंह की 59वीं पुण्यतिथि शनिवार को मनाई जाएगी

Spread the love

मेजर पूर्ण सिंह की 59वीं पुण्यतिथि शनिवार को

बीकानेर। अमर शहीद मेजर पूर्ण सिंह की 59वीं पुण्यतिथि शनिवार को मनाई जाएगी। 13 ग्रेनेडियर में मेजर की भूमिका निभाते हुए शहीद हुए पूर्ण सिंह अदम्य साहस और जज्बे के प्रतीक थे‌ । यहां भ्रमण पथ के पास मेजर पूर्ण सिंह सर्किल पर शनिवार सुबह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहीद मेजर पूर्ण सिंह के पुत्र रंजीत सिंह, गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष कर्नल हेमसिंह शेखावत, 13 ग्रेनेडियर के जवान , स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स और बीकानेर के नागरिक उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। 13 ग्रेनेडियर की ओर से पुष्प चक्कर अर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर उनके शोर्य, युद्ध कौशल और जीवन से जुड़े संस्मरणों को याद किया जाएगा।