पीबीएम नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष पद उम्मीदवार ज्योति पुनिया को समर्थन के साथ पुष्प माला पहनाकर समान

Spread the love

  पीबीएम नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष पद उम्मीदवार ज्योति पुनिया को सींयर नर्सिंग ओफिर अध्यक्ष राज बाला यादव ने अपनी पूरी टीम के साथ समर्थकों के साथ समर्थन दिया उनके साथ राजेन्द्र बैनीवाल,नीरु पटेल, सरला पांडे पंकज सिंघल यूरोलॉजी की पूरी टीम साथ अमित, नरेंद्र पिलानिया, अनीता मान, दौलतराम, विष्णु,सुनिल देवड़ा, झंवर लाल आदि साथ जनसंपर्क अभियान जारी पीबीएम नर्सिंग हर कर्मचारी से सम्पर्क कर रही है साथ ही ज्योति पुनिया का पुष्प माला से स्वागत कर रहे हैं जहां भी पहुंचती है पुष्प माला पहनाकर समान किया जा रहा है