डॉ बी आर अम्बेडकर सर्किल संरक्षण समिति द्वारा हर रविवार सुबह साफ सफाई और बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर को पुष्प माला अर्पित कर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है आज इस अवसर पर उपस्थित समिति सांरक्षक राजपाल अहलावत बौद्ध, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, समिति पूर्व महासचिव,जगदीश तिवारी,द मदर केयर ट्रस्ट सचिव पन्नालाल मेघवाल, राजस्थान राज्य अभिलेखागार निर्देशक डॉ नितिन गोयल, पीबीएम नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष पद उम्मीदवार गजराज मेघवाल, जगदीश कालवा, कैलाश ढाल, राजेन्द्र कालवा, पवन जयपाल,रेखलाल पंवार, भंडारण निगम ,दीनदयाल, सुमन बौद्ध, नागार्जुन नागा, अशोक प्रेमी, मोहन कडे़ला, टीकूराम जयपाल, सर्किल सुरक्षा कर्मी देव किसन आदि मौजूद रहे