आज करणी माता मंदिर निर्माण भजन संध्या और महाप्रसाद का आयोजन

Spread the love

*बीकानेर।* सुजानदेसर स्वरूप देसर रोड पर काली माता मंदिर से 3 किलोमीटर आगे करणी नगर के अंदर नेमीचंद जी गहलोत ने व उनके सुपुत्र जुगल किशोर ने करणी माता का भव्य मंदिर का निर्माण करवाया है जिसकी पूजा अर्चना पिछले 7 दिनों से चल रही है ।
*आज 18 तारीख को श्याम 4:00 से महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है जो रात्रि 12:00 बजे तक चलेगा और भजन संध्या का कार्यक्रम भी है विशाल इसमें बीकानेर नगर के सभी लोगों को आमंत्रित है और कई जगह से तो बसो की सुविधा भी रखी है ।*