ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया

Spread the love

मंडलीय कार्यालय, बीकानेर खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, बीकानेर के सौजन्य से ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत गुरूवार को एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन बीकानेर जिला उद्योग संघ, रानी बाजार, बीकानेर परिसर में किया गया। उक्त ग्रामोद्योगी विकास योजनाएं माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व तथा खादी और ग्रामोद्योग आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोज कुमार जी के मार्गदर्शन में मंडलीय कार्यालय, बीकानेर द्वारा ग्रामोद्योगी विकास योजनाओं के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मंडलीय कार्यालय, बीकानेर के अधिकारियों द्वारा ग्रामोद्योग की योजना जैसे कुम्हारी, अगरबत्ती, चमड़ा, मधुमक्खी पालन, सुथारी / लुहारी, पेपर प्लेट / दोना पत्तल उद्योग तथा सेवा उद्योग में सिलाई/कढ़ाई, पलम्बरिंग, इलैक्ट्रिशियन, एसी रिपेयरिंग इत्यादि के प्रशिक्षण एवं स्वयं रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। जागरूकता कार्यक्रम में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष के द्वारा भी खादी और ग्रामोद्योग आयोग की योजनाओं के बारे में अपने विचार रखें। कार्यक्रम में बीकानेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्रामोद्योगी योजनाओं के साथ साथ जागरूकता कार्यक्रम प्रतिभागियों को स्वास्थ्य सम्बन्धित विस्तृत जानकारी से जागरूक किया गया।