*ब्रह्मकुमारीज का राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन आबू रोड में 26 से, बीकानेर से पत्रकारों का दल रवाना*
बीकानेर। ब्रह्मकुमारीज की मीडिया विंग की ओर से 26 से 30 सितंबर तक एक राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन का आयोजन आबू रोड में किया जाएगा। इसमें देशभर के पत्रकार शामिल होने के लिए आबू पहुंच रहे है। महासम्मेलन में भाग लेने के लिए बीकानेर से पत्रकारों का दल आबू रोड के शांतिवन के दिव्य अनुभूती हॉल में आयोजित सम्मेलन में ९स्वस्थ और सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका विषय पर चर्चा में भाग लेने के लिए रवाना हुआ। पत्रकारों के दल में राजीव जोशी, राजेश रतन व्यास, राम रतन मोदी, सतवीर, प्रेम चंद पाल रवाना हुए। इस महासम्मेलन में न्यूज़पेपर्स, मैगजीन के मालिक, प्रकाशक, सम्पादक, व्यवस्थापक, ब्यूरो प्रमुख, संवाददाता, रेडियो, टीवी चैनल्स के सीईओ, डायरेक्टर, संपादक, कार्यक्रम अधिकारी, सूचना मंत्रालय के अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी, न्यूज़ एजेंसी, मीडिया प्रोफेसर, मीडिया स्टूडेंट, केबल टीवी ऑपरेटर, लेखक, स्क्रिप्ट
राइटर, फिल्म प्रोड्यूसर, प्रेस फोटोग्राफर्स तथा वीडियोग्राफर्स, सोशल मीडिया, पब्लिकेशन्स, पोस्टल विभाग के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया गया था। बीकानेर से रवाना हुए पत्रकारों के दल को रवाना करने वालों में एडिटर एसोसियेशन ऑफ न्यूज़ पोर्टल के अध्यक्ष आनंद आचार्य, उपाध्यक्ष योगेश खत्री, राहुल मारवाह, यतीन्द्र चड्डा, के कुमार आहूजा, प्रदीप मोदी, सुमेसता, सुमित शामिल थे।