स्व कुम्भाराम पंवार की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि विचार गोष्ठी आयोजित की गई छात्रावास को चैक दिया गया दुलिचंद पंवार और परिवार ने डॉ अम्बेडकर छात्रावास निर्माण योजना में एक कमरा बनाने हेतु सहयोग राशि दी गई है इस मौके पर पूर्व आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल, पन्नालाल मेघवाल, सुधीर चंदन, रवि दास बौद्ध,एल आई सी विकास अधिकारी एल आर वीबान, सेवा निवृत्त तहसीलदार दानाराम लुणा, सेवा निवृत्त एक्सियन गणेशा राम दंवा, सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य मुरलीधर गोयल, अम्बेडकर शिक्षक संघ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सोहनलाल गोयल, इंजिनियर मदनलाल लेखाला,आर के टेक्ट एस के बैरी, सुभाष चन्द्र तंवर, एडवोकेट मनोज जनागल, इंजि,गुमानाराम जाटोलिया, एडवोकेट डॉ रविश कुमार किलानिया,लैब टेक्नीशियन भुराराम मेघवाल, आदि परिवार जन उपस्थित रहे वरिष्ठ गणमान्य नागरिक मौजूद रहे और विचार प्राकुट किये गय है