कोटगेट व्यापार मंडल द्वारा श्री बाबा रामदेव जी महाराज का चतुर्थ विशाल जागरण आयोजित किया
बीकानेर। कोटगेट व्यापार मंडल एवं व्यवसायी राजीव मदान द्वारा रविवार को बीकानेर के मुख्य ह्रदय स्थल मार्ग कोटगेट पर श्री बाबा रामदेव जी का भव्य चतुर्थ विशाल जागरण का आयोजन करवाया। जागरण आयोजक राजीव मदान ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि फल व्यवसायी अरविंद मिढ्ढा थे। अध्यक्षता संयुक्त रूप से बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल एवं समाज सुशील यादव ने की। इस अवसर पर जागरण कार्यक्रम के बीच में कोटगेट व्यापार मंडल एवं श्याम मोदी एंड पार्टी द्वारा कोटगेट पुलिस थाना प्रभारी मनोज शर्मा , कोतवाली थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार, बीकानेर प्रेस क्लब अध्यक्ष भवानी शंकर जोशी, पत्रकार सैय्यद अख्तर, मोहन कडेला, भवानी आचार्य, शाकिर हुसैन चौपदार, अरविंद मिढ्ढा, सुशील यादव, सुनील दत्त नागल,बाबु लाल सोनी एवं राजकुमार मोदी का शॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर जागरण के मंच पर सम्मान किया। जागरण में रफीक सागर, मास्टर भंवर, हरीश रावल, राकेश चौहान, शाहिल मुनीर, रासीसर एंड पार्टी सहित आदि ने बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दी।