बोथरा कोम्प्लेक्स के पास बाबा रामदेव जी के जागरण में भक्ति रस में रंगें भक्त राज मोदी ने बताया कि बोथरा कोम्प्लेक्स के व्यापारी संगठनों के साथ आस पास के लोगों के सहयोग से

Spread the love

बोथरा कोम्प्लेक्स के पास बाबा रामदेव जी के जागरण में भक्ति रस में रंगें भक्त राज मोदी ने बताया कि बोथरा कोम्प्लेक्स के व्यापारी संगठनों के साथ आस पास के लोगों के सहयोग से हर साल की तरह इस साल भी बाबा रामदेव का जागरण लगाया गया जिसमें श्याम मोदी एंड पार्टी की मुख्य कलाकार सुनिता बागड़ी गायक कार गंगानगर, राकेश चौहान लाडनूं, मास्टर भंवर बीकानेर,साहिल मुनीर भाई बीकानेर, श्याम मोदी आदि ने बाबा के भजनों से भारी भीड़ उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करते हुए भक्ति रंग में रंगा इस मौके पर सैयद अख्तर भाई पत्रकार, सुनील दत्त नागल, आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी चिट्ठा चोला प्रति करदी आगे बाबा तेरी मर्जी