78 वें स्वतंत्रता दिवस पर मानसिक रोग विभाग पीबीएम हॉस्पिटल में आचार्य एवं विभाग अध्यक्ष डॉक्टर हरफूल सिंह बिश्नोई आचार्य डॉक्टर श्री गोपाल गोयल ने झंडा फहराया विभाग में अच्छा काम करने वालों को सम्मान किया

Spread the love

78 वें स्वतंत्रता दिवस पर मानसिक रोग विभाग पीबीएम हॉस्पिटल में आचार्य एवं विभाग अध्यक्ष डॉक्टर हरफूल सिंह बिश्नोई आचार्य डॉक्टर श्री गोपाल गोयल ने झंडा फहराया और विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारी सुखदेव, अंजु, विभाग एटेंडेंट सुशीला, भगवती, विभाग में सुरक्षा कर्मी विजेंद्र सिंह को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया डॉक्टर राकेश गढ़वाल, डॉक्टर निशांत चौधरी, डॉक्टर ज्योति चौधरी रेजिडेंट डॉक्टर विजयशंकर बोहरा, ड्रॉक्टर विशाल राणा,डॉक्टर पवन सारस्वत, नर्सिंग अधिकारी सुनील शर्मा, सुनीता,प्रेम रतन ,रविंद्र सक्सेना, लालचंद पालीवाल, राधा चौधरी , लाली अम्मा जार्ज,गोपाल शर्मा, अजीत आर्य पैरामेडिकल स्टाफ भूराराम मेघवाल, परवीन कुमार ठाकुर,कंप्यूटर ऑपरेटर देवकी धामू समस्त स्टाफ साथ ही नर्सिंग ऑफिसर अजीत आर्य और कल्पना को अधीक्षक पीबीएम बीकानेर द्वारा सम्मानित किया गया ।